पीलीभीत, अप्रैल 15 -- सीएचसी में वैसे तो अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर सिलेंडर लगे है। पर आपातकालीन वार्ड में आग से बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। यहां पर गैलरी में ही सिलेंडर लगाए गए हैं। चिकित्सक कक्ष और वार्ड में कुछ भी नहीं है। एमसीएच विंग में पूरा फायर सिस्टम लगा हुआ है। ऐसे में आपातकालीन कक्ष और वार्ड में घटना होने पर जिम्मेदारों को फायर कर्मियों की ही तलाश करनी होगी। लखनऊ के एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किंट से आग के मामले के बाद यहां स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता को देखा गया। पूरनपुर के सीएचसी और एमसीएच विंग की पड़ताल की गई। सीएचसी में चिकित्सकों के कक्ष के बाहर फायर सिलेंडर लगे हुए पाए गए। यहां छोटे अग्निशमन सिलेंडर लगे थे। आपातकालीन कक्ष, चिकित्सक कक्ष और वार्ड में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखाई दिए। वार...