पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- अमरिया। अमरिया तहसील के अधिवक्ता पांचवे दिन हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर डीएम से मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि तहसील अमरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता नौ अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि एसडीएम मंयक गोस्वामी ने 10 अक्टूबर को तहसील अधिवक्ता हबीब अहमद को अपने आफिस में बुलाया। वार्ता होते समय न्यायालय के पेशकार भी कार्यालय में आ गए। आरोप है कि अधिवक्ता हबीब अहमद से पेशकार ने अभद्र व्यवहार किया गया। हबीब अहमद ने पेशकार राकेश कुमार को समझाने की कोशिश की, जिस पर पेशकार नाराज हो गए और तहसील के कर्मी एकत्र हो गए। इसके बाद अधिवक्ता हबीब अहमद को एसडीएम कार्यालय से एसडीएम के चैम्बर से बाहर ले आए। अधिवक्ताओं...