पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। जिले में तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसीलों में संबधित एसडीएम ने शिकायतों को सुना। सदर तहसील में 11 शिकायतों समेत जिले की पांच तहसीलों में कुल 72 विभिन्न शिकातयें प्राप्त हुई। इनमे से कुल 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर में एसडीएम श्रद्धा सिंह समेत अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। सदर में दो शिकायतो का निस्तारण हो सका। 33 में तीन शिकायतों का निस्तारण पूरनपुर। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने शिकायतों को सुना। यहां कुल आई 33 आई शिकायतों में तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। कलीनगर में एसडीएम की अध्यक्षता में सुनी गई शिकायतों में चार प्रकरण आए। तहसीलादार ने बताया कि दो का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। बीसलपुर में 20 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तार...