पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने बिना सूचना के बैठकों में अनुपस्थित रहने समेत कई आरोपों में अमरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आदेश जारी कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। आदेश में कहा गया कि ब्लाक अमरिया की स्टाफ बैठकों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने, निर्धारित समय से उपस्थित न होने, गाली गलौज करने और मारपीट पर आमादा होने, ग्राम चौपाल न लगाकर फर्जी रिपोर्टिंग करने, गांव निसावा निसैइया में वर्ष 2023-24 में आवंटित पंचायत भवन पूर्ण न कराने का आरोप लगाया गया। डीपीआरओ ने मरौरी के एडीओ पंचायत को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जांच अधिकारी को पंद्रह दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। निलंबन के दौरान मरौरी से संबद्ध रहेंगे। उन्होंने एडीओ अमरिया को निर्देश दिए हैं कि ग्रा...