जहानाबाद, जनवरी 23 -- अरवल, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अरवल जिले के अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार शामिल होने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए हैं। अरवल जिले से इकलौता मुखिया राजेश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं जो गणत्रंत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमरा पंचायत के मुखिया ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हे पंचायती राज विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में पत्नी के साथ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार से 11 मुखिया एक साथ दिल्ली जा रहे हैं जो बिहार के लिए गौरव की बात है। दिल्ली में अमर पंचायत के मुखिया के सम्मानित होने को लेकर पंचायत के लोगों में काफी खुशी है। पंचायत के लोग उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...