जहानाबाद, जनवरी 23 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल लख अहियापुर अमरा चौकी मेहंदिया में राहा बाबा की पूजा परंपरागत तरीके से मनायी गयी। आस्था की आग में नंगे पांव चलकर भगत ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। शुक्रवार को यह दृश्य देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अंगारों पर नंगे पांव चलकर बाबा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां लोग मन की मुराद पूरी करने के लिए अंगारों पर चलते नहीं बल्कि भागते हैं और कहा जाता है कि राह बाबा की पूजा करने पर उनकी मुरादें पूरी होती हैं। मैदान में कई टोटके भी किए जाते हैं। बाबा में आस्था व्यक्त करते हुए पतले बांस पर भी लोग चढ़कर करतब करते हैं। श्रद्धालुओं की मानें तो सदियों से राह बाबा की पूजा की परंपरा सुख समृद्धि के लिए कायम है। राह बाबा की पूजा में श्रद्धालु अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के ल...