जहानाबाद, सितम्बर 1 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अमरा चौकी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी को इमरजेंसी डायल 112 की पुलिस टीम के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि जख्मी ओमप्रकाश कुमार 25 वर्ष, नंदकिशोर पासवान उम्र 50 वर्ष, सुमित्रा देवी 40 वर्ष एक तरफ से जख्मी हैं। दूसरे तरफ से सुभाष पासवान उम्र 26 वर्ष, चंद्रदीप पासवान उम्र 40 वर्ष, सुबा लाल पासवान उम्र 22 वर्ष शामिल है। सभी जख्मी खतरा से बाहर हैं। लेकिन सभी जख्मी का इलाज जारी रहेगा। जख्मी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि हम लोग खेत में कार्य कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोग आकर मारपीट किए हैं जिसमें मेरे पिता का सर फट गया है। मारपीट के बाद दोनों...