सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- भनवापुर। पेड़रिया जीत चौराहे पर विशाल मां भगवती जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया।जागरण में अमर मणि दूबे,राजन पाण्डेय व बृजेश दूबे के भक्ति गीतों पर पूरी रात श्रोता झूमते रहे। भजन गायक अमरमणि दूबे व राजन पाण्डेय के द्वारा गाए गए युगों युगों तक बना रहे यूं मंदिर राम तुम्हारा, मैया मोरी झूलेली निमिया के डार हो, कमाल कइले बा देवी मइया के कृपा आदि गीतों पर पूरी रात श्रोता झुमते दिखे। जागरण में बलिया के उमेश उजाला, आजमगढ़ के रूपेश सचान, लखनऊ के पवन शर्मा, सुल्तानपुर की मोनिका रानी की भजन‌ प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं लखनऊ की राजेश चौरसिया व नेहा वर्मा टीम ने डांडिया सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेश द्विवेदी, गौरव मिश्र, नरेंद्र दुबे, सोनू दुबे, कैलाश दुबे, बलराम चौर...