बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद फास्ट ट्रैक कोर्ट एमपी/एमएलए के न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में शनिवार को कोई गवाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने शेष साक्ष्य के लिए एक मार्च की तारीख तय की है। न्यायालय ने शेष साक्ष्य के लिए गवाहों को नोटिस जारी किया है। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, शिवम उर्फ राम यज्ञ एवं नैनी शर्मा की पत्रावली न्यायालय ने बहुत पहले मूल पत्रावली से अलग कर दी है। इस मामले के दो आरोपित अमरमणि व नैनी शर्मा फरार चल रहे हैं। सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित भगौली गांव निवासी तीसरा आरोपित शिवम उर्फ रामयज्ञ को कोर्ट में जिला कारागार अयोध्या से पूर्व में उपस्थित कराया गया था। उसका आरोप तय किया गया था। छह दिसंबर 2001 को सुबह 7: 45 बजे जयपुरवा रोडव...