बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड के गवाह तत्कालीन कोतवाल राजेंद्र सिंह की सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही हुई। अनुपस्थित चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पत्रावली सहित दो अन्य पत्रावलियों में अदालत ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को 29 अक्तूबर को पेश होने को कहा है। उसी दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिरह होगी। शेष गवाहों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी है। बस्ती कोतवाली क्षेत्र स्थित जयपुरवा रोडवेज तिराहे से छह दिसंबर 2001 को सुबह 7:45 बजे व्यवसायी धर्मराज मद्धेशिया के पुत्र व स्कूली छात्र राहुल मद्धेशिया का अपहरण कर लिया गया था। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने राहुल मद्धेशिया की बरामदगी पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से की ...