बस्ती, जून 11 -- बस्ती। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में बहुचर्चित प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के केस में मंगलवार को गवाही की तारीख थी। गवाह हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने साक्ष्य के लिए अब 17 जून की तारीख तय किया है। कोतवाली क्षेत्र के 22 साल पुराने व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया अपहरण कांड में अमरमणि त्रिपाठी भी आरोपित हैं। अमर मणि को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। न्यायालय के आदेश पर लखनऊ आदि जगहों पर मौजूद उनकी संपत्तियों की कुर्की हो चुकी है। कोर्ट ने शेष साक्ष्य के लिए गवाहों को 10 जून को कोर्ट में हाजिर होने की तारीख तय किया था। कोई गवाह उपस्थित नहीं हुआ। घटना छह दिसम्बर 2001 की है। रोडवेज तिराहा निवासी राहुल मद्धेशिया का उस समय अपहरण हो गया था, जब वह स्कूल जा रहा ...