बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। राहुल मद्देशिया अपहरण कांड के मामले में चल रहे मुकदमे में शनिवार को गवाही देने के लिए गवाह हाजिर नहीं हुए। इस मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी भी एक आरोपी हैं। यह मुकदमा बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। बताते चलें कि पिछली तारीख 16 जून को भी गवाह हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने पांच जुलाई की तारीख तय की थी। कोर्ट ने अब साक्ष्य के लिए 19 जुलाई की तारीख निर्धारित कर दी है। कोतवाली थानाक्षेत्र बस्ती में 22 साल पहले आठ वर्षीय राहुल मद्देशिया का अपहरण हुआ था। अपहर्ता उसे लखनऊ ले गए। पुलिस की कई टीमों ने तलाशी अभियान चलाया था। यूपी एसटीएफ ने राहुल मद्देशिया को लखनऊ स्थित अमरमणि त्रिपाठी के आवास से बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने उन्हें चार्जशीटेट किया। जिसका मुकदमा एमपी एमएल कोर्ट ...