बांका, जुलाई 4 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| राज्य स्वास्थ्य समिति ने बांका जिले में तीन नए एपीएचसी निर्माण की स्वीकृति दी है। इसमें अमरपुर के डुमरिया, बौंसी के गोलहट्टी एवं रजौन के कोतवाली में एपीएचसी बनाने की स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने दी है। मालूम हो कि डुमरिया में करीब 15 वर्ष पूर्व एपीएचसी बनाने की स्वीकृति मिली थी। लेकिन राजनीतिक कारणों से यहां एपीएचसी निर्माण नहीं हो रहा था। लेकिन अब इसकी स्वीकृति मिल जाने से गांव के लोगों में काफी खुशी छाई हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया नरोत्तम तिवारी एवं आरटीआई कार्यकर्ता केके सिंह के अथक प्रयास से इस एपीएचसी को मंजूरी मिली। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा जारी पत्र के अनुसार, डुमरिया, गोलहट्टी एवं कोतवाली में बनने वाले एपीएचसी भवन का निर्माण बीएमएसआईसीएल पटना को...