जीतेंद्र कुमार झा, अगस्त 21 -- कभी गन्ना और गुड़ उद्योग के लिए मशहूर बिहार का अमरपुर विधानसभा क्षेत्र पिछले तीन दशक से समाजवादी दो धड़ों की सियासत का केंद्र बना हुआ है। इस बीच इस क्षेत्र की वह मूल पहचान गुम हो गई, जिसके लिए वह मशहूर हुआ करता था। यहां के गुड़ की मिठास। बांका जिले के अमरपुर में 1985 से 2020 के बीच हुए छह चुनावों में एक बार जनता दल, दो बार राजद और तीन बार जदयू ने जीत दर्ज की। 1995 से 2005 तक सुरेंद्र सिंह विधायक रहे। वह एक बार जनता दल और दो बार राजद के टिकट पर जीते। 2010 और 2015 में जदयू से जीते जनार्दन मांझी के बाद उनके पुत्र जयंत राज 2020 में विरासत को बचाये रखने में कामयाब रहे। वर्तमान विधायक जयंत राज बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री हैं। इसके पहले 1957 में अस्तित्व में आई अमरपुर सीट पर कांग्रेस चार बार जीती, लेकिन 1985...