बांका, जुलाई 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर की दुकानों एवं चौक-चौराहे से बाइकों की चोरी रोकने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने बताया कि अमरपुर शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर प्रशासन ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि अमरपुर से डुमरामा तक मुख्य सड़क के किनारे तथा शहर के अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए चालीस जगह चिन्हित किए गए हैं जिनमें फिलहाल 120 कैमरे लगाने का प्रस्ताव है, जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी का मॉनिटर नगर पंचायत कार्यालय के अलावा थाना में भी लगाया जाएगा। मुख्य पार्षद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से दुकानों में चोरी तथा बाइक की चोरी पर लगाम लग...