बांका, फरवरी 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर में सब्जी मंडी के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ विपिन बिहारी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ अमरपुर में सब्जी मंडी के लिए जमीन, पेट्रोल पंप के कागजातों एवं नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की जांच की। मालूम हो कि पिछले 28 जनवरी को हिंदुस्तान अखबार में "कौन समझेगा सब्जी विक्रेताओं का दर्द" शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। एसडीएम ने कहा कि अमरपुर में जाम की समस्या को देखते हुए कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया लेकिन अब इन सब्जी विक्रेताओं को स्थायी जगह देने पर प्रशासन विचार कर रहा है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह एवं ...