भागलपुर, जून 21 -- अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए चौकीदार गुड्डू दास की मौत हो गई है। पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। हादसे के बाद से ही उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान सड़क पार करते समय उन्हें एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गुड्डू दास को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया था। पटना एम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। गुड्डू दास की मौत की खबर मिलते ही अमरपुर थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...