बांका, जून 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र की सड़कों की स्थिति धीरे-धीरे बदहाल होती जा रही है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर चल रहे हैं लेकिन आश्चर्य कि विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। करीब छह महीने से इंग्लिश मोड़ मादाचक की सड़क करीब एक किलोमीटर तक गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों के प्रदर्शन करने तथा अखबारों में खबर छपने के बाद भी अधिकारियों ने इस सड़क की सुधि नहीं ली। विभाग ने मादाचक में एक गड्ढे में मिट्टी भरवा दी तथा बाकी गड्ढों को यूं ही छोड़ दिया। अब अमरपुर बांका पथ पर कुंडा पुल के समीप सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे में अक्सर बाइक चालक, ऑटो एवं ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बड़े वाहनों का पहिया बड़े होन...