बांका, मई 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से ही शहर में साफ-सफाई का काम बंद है। पिछले दस दिन से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, संवेदक ने गुरुवार को पचास नये मजदूरों को शहर की सफाई के लिए बुलाया। जिसे पुराने सफाई कर्मियों ने काम नहीं करने दिया। इसके बाद से नये एवं पुराने सफाई कर्मी काम पर नहीं आए हैं जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शहर में जगह-जगह लगे डस्टबिन में तथा इसके बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तो गली मोहल्ले एवं घरों के सामने भी गंदगी पसरी हुई है। सफाई कर्मियों की हड़ताल की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के निदेश पर डीआरडीए निदेशक ने अमरपुर पहुंच कर मजदूरों से बातचीत की लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार संवेदक ने पचास नये मजदूरों को लाकर शहरी क्षेत्र में फैली...