गोड्डा, फरवरी 27 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर में बीती रात शिव बारात के क्रम में 8 से 10 लड़कों ने लाठी और रोड से बाराती में सम्मिलित लड़कों पर प्रहार कर घायल कर दिया , जिसमें कुछ गंभीर रूप से भी घायल है । सभी घायल पथरा गांव के रहने वाले है जिसमें शेखर हास , भोलानाथ दास , निवास मंडल , संजय यादव , विराट मंडल , ललन कुमार , संतोष ठाकुर , वीरेन्द्र मंडल शामिल है , जिन सभी का इलाज चल रहा है । इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह समिति के द्वारा नगर थाना में नामजद युवकों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया । सभी युवक अमरपुर गांव के नीचे टोला के रहने वाले है जिसमें कन्हैया , कुलेश मंडल , मिथुन शाह , मिथुन ठाकुर , जिया मिर्धा , पप्पू मिर्धा , जयराम मिर्धा , राहुल यादव , कारू यादव , सोनू मिर्धा के साथ कुल 12 युवकों का नाम दिया गया है । ग...