बेगुसराय, जुलाई 18 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जांच शिविर लगाया गया। बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने पहुंचे। टीबी मरीजों की पहचान के लिए कुल 127 लोगों की एक्स-रे आदि के तहत जांच की गई। हेल्थ मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि जिला की टीम के द्वारा टीबी के उपचार एवं निदान के लिए रोगियों की खोज कर जांच की जा रही है। चिह्नित मरीज का तत्काल प्रभाव से उनके घर पर ही समुचित इलाज शुरू हो जाएगा। मौके पर मुखिया सच्चिदानंद सिंह, चीफ काउंसलर सोनी कुमारी, एएनएम बबिता कुमारी, रीता कुमारी, पिंकी देवी, समाजसेवी परमानंद राय, वार्ड सदस्य शंकर सिंह, फाइलेरिया काउंसलर आशुतोष कुमार आदि थे। बताया कि इसके बाद कील व चकबल में भी शिविर लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों...