बांका, मई 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक पूरा करने की खुशी में अमरपुर के युवाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। समाजसेवी राजेश कुमार साहा एवं सन्नी कुमार साहा के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने शहर के गोला चौक पर आतिशबाजी की तथा भारत एवं भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। राजेश कुमार साहा ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर अपने नापाक हरकतों से भारत को परेशान करता रहा है। पिछले कुछ वर्षों से देश का नेतृत्व सही हाथों में रहने से दुश्मन को करारा जवाब मिल रहा है। इस बार देश के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। इधर युवा आयुष देव, असगर अली, जिम्मी पोद्दार, वार्ड पार्षद अशोक साह, मिट्ठू भगत, मोहन सिंह, शुभम कुमार आदि ने ...