बांका, फरवरी 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। बांका जिले का अमरपुर प्रखंड कई मामलों में जिले के सबसे विकसित प्रखंडों में गिना जाता है, लेकिन जब बात शिक्षा की आती है, तो यहां की स्थिति निराशाजनक है। खासकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमरपुर के छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अमरपुर में दो इंटर कॉलेज - एचकेबी कॉलेज और शाहपुर कॉलेज लंबे समय से इंटर तक की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन डिग्री कॉलेज न होने के कारण इंटर के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है। पहले अमरपुर के हाई स्कूलों में केवल दसवीं कक्षा तक ही पढ़ाई होती थी। दसवीं पास करने के बाद छात्र इंटर की पढ़ाई के लिए स्थानीय कॉलेजों में नामांकन कराते थे। हालांकि, सरकार द्वारा सभी हाई स्कूलों में इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था कर दी गई, जिससे इ...