बांका, जुलाई 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर में विद्युत आपूर्ति की समस्या दूसरे दिन भी बरकरार रही तथा शहर समेत पीएसएस के सभी गांवों में पूरी रात अंधेरे का साम्राज्य कायम रहा। शनिवार को दिन से ही कटी बिजली रात में भी नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में बिजली कटने का बाद लोगों ने समझा कि मुहर्रम पर्व को लेकर बिजली कटी है। दिन तो किसी तरह बीत गया लेकिन शाम होते ही जब बिजली नहीं आई तब लोगों की बेचैनी बढ़ गई। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के फोन की घंटी बजने लगी। तब बताया गया कि फॉल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति में देर हो सकती है। आपूर्ति ठप रहने से व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ तो आम लोग उमस भरी गर्मी में रहने को मजबुर हुए। इधर बिजली नहीं रहने से अस्पताल आए मरीजों को भी परेशानी हुई। बिजली के अभाव में एक्स-रे सेंटर बं...