बांका, सितम्बर 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के ननाईचक गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल बांका में मौत हो गई। मृतक नकुल पंजियारा (85) के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे। सोमवार को भी वह सुबह घर से निकले थे। ननायचक स्कूल के समीप पहुंचते ही कोल बुजुर्ग की ओर से आ रही तेज गति की बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ दिवाकर सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बां...