बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत में आज तक नाला का निर्माण नहीं हो पाया है। इस कारण स्थानीय लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। गंगा नदी बांध के पूर्वी भाग में है जो ग्राम की जमीन के स्तर से काफी ऊंचा है। वहीं, पुनर्वासित पंचायत अमरपुर काफी घना इलाका है। गांव का गंदा पानी या वर्षा का पानी निकालने का कोई साधन नहीं है। इस वजह से पूरे साल लोग परेशान रहते हैं। समाजसेवी श्रीराम राय, प्रभात राय, दयानंद राय, विकास कुमार, सुधीर कुमार, रामू राय आदि ने डीएम से इस मामले में पहल करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि गांव से पूर्व और दक्षिण दिशा में गढ़हरा इलाके से रेलवे यार्ड होते हुए भी ड्रेन नाला निकाला जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...