बांका, मार्च 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिले के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को दवा दुकान, अवैध क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापामारी कर उसकी जांच की तथा उन्हें सील कर दिया। टीम में एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, सिविल सर्जन डॉ अनीता कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर, रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं विक्की कुमार आदि थे। अधिकारियों की टीम पवई गांव में चल रहे एक प्राइवेट क्लीनिक की जांच की। यहां एक गर्भवती महिला का इलाज चल रहा था, लेकिन क्लिनिक में कोई कागजात नहीं था। फिर पवई चौक पर एक दवा दुकान पार्वती मेडिकल हॉल में छापामारी की। जांच के क्रम में दवा दुकान के लाइसेंस की वैधता 2002 तक ही पाई गई, साथ ही दुकान मे...