भागलपुर, जनवरी 22 -- आगामी छह फरवरी को बिहपुर प्रखंड के अमरपुर पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है। बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ, जबकि गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इस दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ बिहपुर प्रखंड कार्यालय में देखी गई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों प्रिंस कुमार, विमल झा एवं रामसेवक शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...