लखीसराय, दिसम्बर 3 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का मंगलवार को अमरपुर प्लस टू हाई स्कूल मैदान में उद्घाटन हुआ । मुख्य अतिथि राधा डेंटल केयर के डॉ. उदय शंकर , मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार , ताजपुर पंचायत के मुखिया अजय मंडल, अमरपुर हाई स्कूल के प्राचार्य विभाकर किरण, नटराज कुमार, ग्रामीण सुनील, फक्की, संजय यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहले मुकाबले के उद्घाटन मैच में लोसगानी क्रिकेट टीम ने किरण पुर टीम को 3 रन से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लोशघानी नी ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाया। सबसे अधिक अजीत ने 45 बॉल में 68 रन 6 छक्के और 6 चौके लगाए। भगवती ने शानदार तेज 40 रन 17 बॉल...