बेगुसराय, मई 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दिनकर कला भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में बरौनी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत के शहीद सुजीत कुमार की पत्नी को प्रभारी मंत्री द्वारा 21 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। भारत माता की जय, शहीद सुजीत अमन रहे के नारों से दिनकर भवन गूंज उठा। पिछली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2016-17 से 2021-22 तक लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बताया गया कि 20016-17 से 2021-22 तक कुल 1 लाख 24 हजार 588 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसमें से 1 लाख 23 हजार 16 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष लंबित आवास को प्रभारी मंत्री द्वारा अविलंब पूर्ण करने का निर्देश...