सहारनपुर, जून 14 -- देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव अमरपुर नैन में शुक्रवार को गुरु गोरक्षनाथ आश्रम में ब्रह्मलीन श्री गुरु योगी प्रेमनाथ की समाधि पर सत्संग आयोजित किया। इस दौरान गांव में साधू संतों के नेतृत्व में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समिति प्रबंधक लोकनाथ उर्फ राकेश राणा ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है। इस दौरान मनमोहक भजनों का गुणगान किया गया। वहीं, गोकुलपुर में गोगा महाडी धाम का शिलान्यास भी किया गया। जिसमें मलखान सिंह ने धाम के लिए अपनी कुछ भूमि दान में की। इस दौरान शीतल नाथ, महंत राजकुमार नाथ, राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, शिवकुमार, राजपाल कर्णवाल और रोशन देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...