बांका, अक्टूबर 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शहर को सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है। खास कर शहर के गोला चौक एवं पुरानी चौक की स्थिति तो आज भी वही है जो वर्षों पहले थी। गोला चौक पर सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगने तथा सड़क पर ऑटो एवं ई रिक्शा खड़ी रहने से यहां सुबह-शाम जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में सब्जी मंडी तथा ऑटो स्टैंड नहीं रहने से सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है। यदि कोई बड़ा वाहन इधर से गुजरता है तो दोनों ओर सड़क का अतिक्रमण हो जाने से जाम लग जाता है। जिससे सुबह में स्कूली बस भी कई बार जाम में फंस जाते हैं तथा बच्चों को स्कूल जाने से विलंब हो जाता है। गोला चौक एवं पुरानी चौक पर पुलिस की भी व्यवस्था दी गई है लेकिन गाड़ियों के चालक उनकी अनदेखी कर सड़क किनारे बेतरतीबी से गाड़ी खड़ी...