बांका, अगस्त 20 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में सोमवार की देर रात कार में सोए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दौना निवासी मो अब्बास का पुत्र मो शारिक आलम(27) बताया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दौना गांव के मो अब्बास के पुत्र मो शारिक आलम (27) की सोमवार की देर रात बदमाशों ने गांव के ही सज्जादपुर टोला के मस्जिद के समीप कार में सोए अवस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया। इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में सजौर के राधानगर के समीप उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मो शारिक आलम रात में गांव में ही अपने कार में था, गांव के एक युवक से उसकी तीखी झड़प हुई थी। लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें ...