बांका, नवम्बर 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे गांव में एकाएक डायरिया का प्रकोप जारी हो गया। दर्जनों लोगों को दस्त शुरू हो गए। इस दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई। सूचना पर गांव मेडिकल टीम पहुंची तथा लोगों को दवा देकर स्वस्थ्य करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि सुबह करीब तीन बजे पहले गांव के भोजल मंडल एवं उनके पुत्र छोटू मंडल को दस्त शुरू हुआ, इसके बाद देखते ही देखते गांव के अधिकांश लोग इसके शिकार हो गए। सुबह होते ही सभी लोग इलाज कराने इंग्लिश मोड़ में एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचे। बिशनपुर के पंसस प्रतिनिधि महीप सिंह ने बताया कि गांव के भोजल मंडल एवं उनके पुत्र छोटू मंडल एवं पुत्री सोनी कुमारी (5), दुखन मंडल की पुत्री पायल ...