बांका, जून 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के ऐसे गांव जो अब तक सड़क से नहीं जुड़ सके हैं तथा गांवों में संपर्क पथ के लिए विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है, साथ ही अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के शंभूगंज एवं अमरपुर में चार बड़े पुलों का भी निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने देते हुए बताया कि कुशमाहा पंचायत के नवटोलिया गांव को सड़क संपर्क से जोड़ने के लिए सर्वे करा लिया गया है तथा जल्द ही इस गांव को सड़क से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डुमरिया से लौगांय, चांदपुर होते हुए सड़क बनाई जा चुकी है। अब चांदपुर गांव से गरीबपुर गांव को जोड़ने के लिए सड़क का सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा लौगांय गांव से पाटकी गांव तक भी सड़क बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा। जबकि करीब दस वर्षों की ...