बांका, मई 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। यूको बैंक सलेमपुर के एक ऋण धारक को 48 घंटे तक थाना में हिरासत में रखने के आरोप में आईजी ने अमरपुर के अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है। मोगलानीचक गांव के पीड़ित प्रयाग साह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 17 में यूको बैंक सलेमपुर से पांच लाख रुपए कैश क्रेडिट लॉन लिया था। कोरोना काल में व्यवसाय में नुकसान हो जाने के कारण वह बैंक का ऋण अदा नहीं कर सके। बैंक द्वारा उन पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। पिछले वर्ष नौ जुलाई को तात्कालीन शाखा प्रबंधक दो पुलिसकर्मी के साथ उनके घर आए तथा जबरन उन्हें गाड़ी में बैठा कर थाना ले आए। उन्होंने बैंक अधिकारी तथा पुलिस से वारंट दिखाने की मांग की लेकिन वह कोई वारंट नहीं दिखा सके। इधर थाना में अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने उन्हें जबरन 48 घंटे तक थाना मे...