बांका, नवम्बर 10 -- बांका, एक संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान बांका पहुंचे। यहां वो अमरपुर और धोरैया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पंचायत और ब्लॉक स्तर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी पदाधिकारी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा हुई। मनीष वर्मा ने कहा, पूरे बिहार में नीतीश कुमार की लहर है। कोई हमारे टक्कर में नहीं है। हम फिर से एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं इसमें बांका जिला पूरी मजबूती के साथ शामिल हो। बांका जदयू का गढ़ रहा है, हमेशा यहां से नीतीश कुमार जी को मान सम्मान मिलता रहा है। हम चाहेंगे ये गढ़ और मजबूत हो। मनीष वर्मा ने विपक...