बांका, फरवरी 20 -- अमरपुर। अमरपुर में पावर ग्रिड बनाने की अनुमति सरकार द्वारा मिलने के बाद इसके निर्माण के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गई है। बुधवार को डीसीएलआर वंदना कुमारी, सीओ रजनी कुमारी विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण करने रतनपुर मकदुमा पंचायत के खैरा गांव के समीप खाली पड़ी जमीन पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि पावर ग्रिड के लिए आठ एकड़ जमीन की डिमांड की गई है। इसके लिए जमीन का निरीक्षण किया गया। यदि यहां सब कुछ ठीक रहा तो इस जगह पर पावर ग्रिड बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...