जहानाबाद, मार्च 10 -- काको, निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत अमरपुरा गांव में माता भगवती के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य समापन हुआ। रामचरित मानस नवाह यज्ञ के पूर्णाहुति के उपरांत श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भव्य हवन तथा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। विदित हो कि माता भगवती की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 28 फरवरी से रामचरित मानस यज्ञ का शुभारंभ हुआ था, जो सोमवार को विधि-विधान और हवन के साथ संपन्न हुआ। इसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अमरपुरा सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर माता का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे यज्ञ के दौरान गांव समेत पूरे इलाके में भक्ति की बयार बहती रही। प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रामचंद्र जी महाराज द्वारा प्रवचन किया गय...