बांका, अप्रैल 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम में चली तेज हवा तथा बारिश ने गर्मी से भले ही राहत दिला दी है लेकिन बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद हुई पहली बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। जबकि खेतों में लगे रबी फसल तथा आम को तेज हवा एवं बारिश ने बर्बाद कर दिया है। किसानों ने बताया कि खेत में अभी भी गेहूं एवं चने की फसल लगी हुई है। बारिश हो जाने से इन दोनों फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जबकि बुधवार को ही पटना एवं जिला की टीम ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई थी तथा एक एकड़ में 44 क्विंटल गेहूं उत्पादन की संभावना जताई थी। लेकिन गुरुवार की शाम में हुई बारिश के बाद गेहूं की उत्पादकता में काफी कमी आने की संभावना बन गई है। यही हाल चने की फसल की हुई...