बागपत, जून 30 -- लुहारा गांव में दो भाइयों पप्पू और विकास उर्फ विक्की की गर्दन काटकर हत्या करने वाले माफिया अमरपाल उर्फ कालू समेत चार दोषियों की सजा पर आज यानि सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एफटीसी द्वितीय में सुनवाई होगी। इसमें चार आरोपियों की मौत हो गई थी, जबकि एक आरोपी दोषमुक्त करार दिया गया है। लुहारा गांव निवासी विकास और पप्पू की हत्या में बड़े भाई तिरसपाल ने 17 जुलाई 2015 को छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्यारोपियों अमरपाल उर्फ कालू, धर्मदत्त शस्त्री, वीरसैन, नरेश, सुरेश, अरविंद, मुशर्रफ, संजीव पकौड़ी, नीटू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सुनवाई के दौरान नरेश, सुरेश और अरविंद की मौत हो गई, जबकि संजीव उर्फ पकौड़ी निवासी सरूरपुर खुर्द जिला मेरठ की पुलिस के साथ मुठभेड़ में ग...