संभल, जुलाई 6 -- शहर से एक जुलाई को अमरनाथ बाबा बफार्नी के दर्शन करने गए जत्थे को यहां लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। यह जत्था नौंवी बार बाबा के दर्शन करने गया था। जत्थे के सदस्य तुषार क्रिस्टल ने बताया हम लोग लगातार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं। इस बार जत्था नौंवी बार गया है। जत्थे में 4 पुरुष और एक महिला शामिल रही। वहां व्यस्था सबसे अच्छी है, इंडियन आर्मी द्वारा वहाँ हर प्रकार से सुरक्षा, और सहयोग अमरनाथ श्रद्धालुओं को दिया जाता है। जत्था वापसी पर लोगों ने जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर और पटका पहनाकर स्वागत किया। जत्थे में अर्पित वार्ष्णेय, मधुर वार्ष्णेय, अक्षय वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...