संभल, जुलाई 10 -- अमरनाथ यात्रा से बाबा बर्फानी के दर्शन करने लौटे शिव भक्तों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बम बम भोले के उदघोषों से वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया। बुधवार को जत्थे में शामिल लोगों को उनके परिजनों समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया। शिवभक्तों को पटका व फूलमाला पहनाई गई और उनके तिलक लगाकर उनकी आरती की गई। इस दौरान जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने बम बम भोले के जयकारे लगाए। जत्थे में शामिल मुकुल गोयल ने बताया कि यात्रा बहुत ही सुरक्षित तरीके से पूर्ण हुई। वहां भारतीय सेना ने शिव भक्तों का बहुत ख्याल रखा। इस अवसर पर योगेश कुमार, मुकुल गोयल, मनीष अग्रवाल, गौरव कुमार, सारिका अग्रवाल, सुप्रिया गुप्ता, आयुष गुप्ता, पुरोही गुप्ता आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...