लखनऊ, अप्रैल 20 -- कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अमरनाथ श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब दो के बजाए शहर के पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनने का आदेश जारी हो गया है। अब इन सभी अस्पतालों का मेडिकल मान्य होगा। अमरनाथ की पावन यात्रा इस बार तीन जुलाई से शुरू होगी, जो कि नौ अगस्त को समाप्त होगी। बाबा बर्फानी के दिव्य भव्य दर्शन के लिए यात्रा में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्रद्धालु रोजाना अधिक संख्या में पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। अमरनाथ की यात्रा में पंजीकरण करवाने के लिए हर श्रद्धालु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बहुत जरूरी होता है। ऐसे में श्री अमरनाथ ज...