कानपुर, जून 8 -- चकेरी। लाल बंगला में श्री अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में होने वाले भंडारे के लिए सामग्री संग्रह केंद्र का रविवार को शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। महाना ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर केन्द्र का उद्घाटन किया। श्रद्धालुओं को शरबत वितरण भी किया। सेवा मंडल के प्रशांत वर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप जम्मू स्थित भगवती नगर में भंडारा स्थल निर्धारित किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी वहां भंडारा आयोजित होगा। इसके लिए सामग्री का संग्रह किया जा रहा है। इस मौके पर अज्जू वर्मा, प्रशांत वर्मा, श्याम तिवारी, आशुतोष बाजपेई, सुशील गुप्ता, सूरत सिंह, राधा कृष्ण, जितेंद्र वर्मा व अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...