अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की ओर से पहली बार एक नर्सिंग अधिकारी को अमरनाथ यात्रा में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के आदेशानुसार नामित किया गया है। यह सम्मान सम्पत राज को प्राप्त हुआ है, जो जेएनएमसी ट्रॉमा आईसीयू में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सम्पत राज को तीर्थयात्रा के दौरान दूसरे बैच में बालटाल रूट पर तैनात किया जाएगा। वह गहन चिकित्सा (आईसीयू), आपातकालीन देखभाल, एडवांस लाइफ सपोर्ट और क्रिटिकल केयर में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्हें अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है, जो इस तीर्थ यात्रा की कठिन परिस्थितियों में अमूल्य साबित होगा। अमरनाथ यात्रा एक धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व की यात्रा है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस यात...