नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अमरनाथ की पवित्र यात्रा गुरुवार यानी 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के पहले दिन लगभग 12,348 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। 38 दिन तक चलने वाली यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी। बता दें, अमरनाथ यात्रा कोई आसान यात्रा नहीं है। इस यात्रा को करते समय श्रद्धालुओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां पहले से ही करके रखनी जरूरी होती है। अगर आप इस साल अमरनाथ यात्रा पर निकलने का प्लान बना रहे हैं, जिसके लिए आपने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है, तो आपको बता दें कि सिर्फ इतना कर लेना आपके लिए काफी नहीं होगा। जी हां, यात्रा पर निकलने से पहले आपको अपने बैग में कुछ जरूरी चीजें जरूर रख ...