श्रीनगर, जून 26 -- अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ठीक एक हफ्ता पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार इलाके में भारी गोलीबारी चल रही है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को आज सुबह क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...