मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की तरफ से इसे लेकर की जाने वाली प्रक्रिया में एकाएक कमी देखी जा रही है। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त करने के मकसद से सेहत की जांच कराने वाले श्रद्धालुओं में अचानक भारी कमी दर्ज की गई है। जिसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में पहलगाम हमले से पहले बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। चार दिनों में छह सौ लोगों ने अस्पताल में अपनी सेहत की जांच कराकर फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त किया था, लेकिन, पहलगाम हमले के बाद छह दिनों में सिर्फ पैंतीस श्रद्धालु ही सेहत की जांच कराने अस्पताल में पहुंचे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ...