नई दिल्ली, जुलाई 7 -- हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर निकलते हैं। इस कठिन और पवित्र यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इस बार भारत संचार निगम लिमिटेड ने अमरनाथ यात्रियों के लिए खास गिफ्ट दिया है। BSNL ने 'Yatra SIM' के नाम से एक नया स्पेशल सिम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत महज 196 रुपये रखी गई है। Yatra SIM अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को 15 दिनों की वैधता और मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। इस Yatra SIM को खासतौर से अमरनाथ यात्रा 2025 को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सिम के जरिए श्रद्धालु पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में यात्रा के दौरान भी अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकेंगे। इस क्षेत्र में केवल BSNL को नेटवर...